
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कभी-कभी सक्सेस खोने से...
कभी-कभी सक्सेस खोने से लगता है डर...श्रुति हासन ने साउथ एक्टर्स का खोला राज

मुंबई। एक्ट्रेस श्रुति हासन साउथ इंडस्ट्री के साथ- साथ बॉलीवुड में भी काफी फेमस एक्ट्रेस हैं। उनकी खूबसूरती के फैंस कायल हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। श्रुति ने हाल ही में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर बयान दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर श्रुति की बयान की काफी चर्चा हो रही है।
बता दें कि एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में साउथ एक्टर्स के बिहेवियर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। श्रुति हासन ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर वो विनम्र नहीं रहे तो उनके हाथ से सारा फेम चला जाएगा। उन्होंने आगे कगा कि विनम्रता हमेशा आपकी पर्सनैलिटी का रिफ्लेक्शन नहीं होती। बल्कि कभी-कभी सक्सेस खोने के डर से होता है। श्रुति ने बताया कि ऐसे एक्टर्स में एक डर होता है।
दरअसल, श्रुति ने आगे कहा कि कहा कि आप देखेंगे कि बड़े स्टार्स इसे हल्के में नहीं लेते हैं। उन्हें विनम्र होना होता है। सक्सेस के लिए वो विनम्र होते हैं। ये ही कीवर्ड है। उन्हें लगता है कि सरस्वती का हाथ हट जाएगा। ये आर्ट और आर्ट के बिजनेस के लोगों की विनम्रता है।
श्रुति हासन ने ये भी कहा कि सारे एक्टर्स इस अप्रोच को फॉलो नहीं करते हैं। श्रुति ने कहा कि टॉलीवुड उनके दिल में स्पेशल जगह रखता है। मेरी जिंदगी तेलुगू फिल्मों की वजह चेंज हुई। तेलुगू फिल्मों ने मुझे शुरुआती सक्सेस दी। हैदराबाद और मेरा हमेशा कनेक्शन रहेगा।
एक्टर्स के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस को श्रुति ने प्रतिक्रिया दिया है। दरअसल, श्रुति ने इस दौरान कहा पवन कल्याण और विजय बहुत जेंटलमैन हैं। लेकिन प्रभास नहीं है। हालांकि श्रुति ने स्माइल के साथ कहा कि प्रभास फनी हैं। वो मेरे साथ बहुत दयालु रहे हैं। वो अपनी सक्सेस के लिए आभारी है, लेकिन बहुत बेपरवाह भी है। उन्होंने अपनी जिदगी में कई चैलेंज देखे हैं।