Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दिवानियत' इस दिन OTT पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म

Shilpi Narayan
15 Dec 2025 6:18 PM IST
सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक दीवाने की दिवानियत इस दिन OTT पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म
x



मुंबई। क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिलने के बावजूद, मिलाप जवेरी द्वारा डायरेक्ट और जवेरी और मुश्ताक शेख द्वारा लिखी गई फिल्म 'एक दीवाने की दिवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया। फिल्म ने बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया और दुनिया भर में ₹112 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया।


जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। ग्लोबलकलेक्शन के आधार पर, इसके परफॉर्मेंस ने इसे 2025 की टॉप हिंदी फिल्मों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर दी। दरअसल, कहानी एक प्रभावशाली राजनेता, राणे के विक्रमादित्य भोंसले और एक्ट्रेस बाजवा की अदा रंधावा के बीच के बहुत ही ड्रामेटिक रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।


वहीं कहानी प्यार के अंधेरे पहलू को दिखाती है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे भोंसले की दीवानगी एक खतरनाक जुनून में बदल जाती है जो अदा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में दखल देती है। कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है, जिसमें भावनाओं पर कंट्रोल, जुनून और पावर को लेकर टकराव होता है।


एक दीवाने की दीवानियत को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, क्रिटिक्स ने अक्सर फिल्म के पॉपुलर म्यूजिक और लीड एक्टर्स की परफॉर्मेंस, खासकर राणे की एक्टिंग की तारीफ की।


एक दीवाने की दीवानियत एक रोमांस ड्रामा है जिसका डिजिटलप्रीमियर 16 दिसंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा। यह दिवाली के शुभ मौके पर, 21 अक्टूबर, 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी।

Next Story