
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 40 की उम्र में दुबारा...
40 की उम्र में दुबारा मां बनने वाली है सोनम कपूर! जल्द ही कर सकती है प्रेगनेंसी अनाउंस

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपने अलग तरह के फैशन के लिए जानी जाती है। वहीं उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन फिलहाल सोनम बड़े पर्दे से दूर है और अपनी लाइफ के दूसरे फेज को जी रही है। वहीं अनिल कपूर की लाडली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
बता दें कि सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। वहीं ये जोड़ी साल 2022 में एक बेटे वायु के पेरेंट्स बने थे। रूमर्स हैं कि एक्ट्रेस सेकंड टाइम प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट भी कर सकती हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और सेकंड ट्राइमेस्टर में है और जल्द ही अपनी प्रेग्नेंसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती है। वहीं एक सूत्र ने दावा किया है कि सोनम अपनी प्रेगनेंसी की दूसरी ट्राइमेस्टर में हैं और यह खबर दोनों परिवारों के लिए बेहद खुशी लेकर आई है।
वहीं सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं मां बन गई और इसे जितना हो सके उतना समय देना चाहती थी ताकि मैं अपने बेटे को बड़ा होते हुए देख सकूं। मैं मां होने के एहसास का आनंद लेना चाहती थी और यह मेरे जीवन का सबसे संतोषजनक अनुभव रहा है। अब मैं वह काम करूंगी जो मुझे करना पसंद है – एक्टिंग। उन्होंने आगे कहा कि मैं ऐसे टॉपिक्स की ओर आकर्षित हो रही हूं जो मुझे उभरने का मौका देते हैं।
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सालों की डेटिंग के बाद मई 2018 में शादी की थी और अगस्त 2022 में बेटे वायु का वेलकम किया था। वहीं इस साल अगस्त में सोनम ने वायु के तीन साल के होने पर एक इमोशनल बर्थडे नोट लिखा था।
इस दौरान उन्होंने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेबी बॉय, आप हमेशा ऐसे ही जिज्ञासु, काइंड, थॉटफुल और प्यारे बने रहो। मुझे उम्मीद है कि तुम हमेशा ढेर सारे प्यार, म्यूजिक और खुशियों से घिरे रहोगे।