Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अब भी सोनम खान ढाती है कहर! फिटनेस और ग्लैमर से यंग एक्ट्रेस को देती हैं मात

Shilpi Narayan
7 Oct 2025 7:30 PM IST
अब भी सोनम खान ढाती है कहर! फिटनेस और ग्लैमर से यंग एक्ट्रेस को देती हैं मात
x

सोनम खान ने 90s के दशक में जब बॉलीवुड में कदम रखा था। तब अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती से उन्होंने सबका ध्यान खींच लिया था। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकीं, 'त्रिदेव' की ये 'ओये-ओये गर्ल' आज 50 का पड़ाव पार करने के बाद भी अपनी फिटनेस और ग्लैमर से यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती हैं।


53 साल की उम्र में भी सोनम खान ने जिस तरह से खुद को फिट रखा है। वो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। सोनम खान का असली नाम बख्तावर खान को हिंदी सिनेमा में यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'विजय' (1988) से लॉन्च किया था, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर थे। उससे पहले उन्होंने फिल्म 'दूर वादियों में कहीं' में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था।


विजय के बाद उन्होंने 'त्रिदेव', 'विश्वात्मा', और 'अजूबा' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। अपने दौर में सोनम को उनके ग्लैमरस और बोल्ड लुक्स के लिए जाना जाता था। 'तिरछी टोपी वाले' और 'ओये ओये' जैसे गानों ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था।


वहीं हाल ही में मशहूर डिजाइनर अबूजानी-संदीप खोसला की एक आउटफिट में उनका फोटोशूट इस बात का सबूत है कि उनके ग्लैमर के आगे उम्र महज एक नंबर है। ग्लैमर के साथ-साथ सोनम खान की कमाल की फिटनेस भी सुर्खियों में रहती है।


एक समय था जब सोनम खान ने फिल्मों से दूरी बना ली थी और उनका वजन काफी बढ़ गया था। लेकिन 50 साल की उम्र में उन्होंने जो वेट लॉस जर्नी शुरू की, वो वाकई तारीफ के काबिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम ने लॉकडाउन के दौरान ऊटी में रहते हुए एक संतुलित और शाकाहारी भोजन तथा अनुशासन के साथ अपनी डाइट को फॉलो किया और लगभग 30 किलो तक वजन कम कर लिया।


दरअसल, सोनम ने बताया था कि उन्होंने कैलोरी का सेवन कम किया और जो भी खाया, उसके बारे में अच्छे से जानकर खाया। उनका डेडिकेशन और अनुशासन ही उनकी इस ट्रांसफॉर्मेशन का राज है। उनका ये ट्रांसफोर्मेशन ये बताता है कि अगर मन में ठान लिया जाए, तो किसी भी उम्र में फिट और खूबसूरत रहा जा सकता है।


बड़े पर्दे से दूर होने के बावजूद, सोशल मीडिया पर आज भी उनकी तस्वीरें और फैशन सेंस बताते हैं कि उनका स्टाइल गेम आज भी ऑन पॉइंट है।

Next Story