
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कन्नड़ में फैंस के...
कन्नड़ में फैंस के गाने की डिमांड पर भड़के सोनू निगम! बोले कुछ ऐसा हो गया वायरल, देखें वीडियो

नई दिल्ली। सोनू निगम अलग-अलग भाषाओं में गाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं सोनू निगम के एक कॉन्सर्ट के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। सोनू निगम ने हाल ही में बेंगलुरु में कॉन्सर्ट किया था जहां पर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो गुस्से से आगबबूला हो गए। इस कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर को एक छात्र ने उन्हें कन्नड़ में गाना गाने की डिमांड की जिस पर वह काफी गुस्सा हो गए और कुछ ऐसा बोल दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुझे कन्नड़ में गाने के लिए धमका रहा
बता दें कि इस दौरान सोनू ने अपना कॉन्सर्ट बीच में रोक दिया और अपने दिल की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने इसी बीच पहलगाम हमले को लेकर भी कमेंट किया। सोनू निगम ने वीडियो में कहा कि मैंने अपने करियर में कई भाषाओं में गाने गाए हैं लेकिन मैंने अपने बेस्ट गाने कन्नड़ भाषा में गाए हैं। जब भी मैं आपके शहर आता हूं तो मुझे बहुत प्यार मिलता है। हम बहुत सारे शोज करते हैं लेकिन जब भी कर्नाटक में शो करते हैं तो हम आपकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। आप मुझे अपने परिवार की तरह ट्रीट करते हैं लेकिन मुझे यहां का वो लड़का पसंद नहीं आया जो मेरे करियर से भी बड़ा नहीं होगा, मुझे कन्नड़ में गाने के लिए धमका रहा है।
मैं उनके लिए कन्नड़ में कम से कम एक लाइन जरूर गाता हूं
दरअसल, सोनू ने उस स्टूडेंट के गुस्से की तुलना पहलगाम हमले से की। उन्होंने कहा कि इसी वजह से पहलगाम जैसा हमला हुआ। प्लीज देखें कि आपके सामने कौन खड़ा है। मैं आप लोगों से प्यार करता हूं। मैं दुनियाभर में बहुत सारे शो करता हूं जहां हजारों लोग इकट्ठा होते हैं और जब भी मैं किसी एक व्यक्ति को 'कन्नड़' चिल्लाते हुए सुनता हूं, तो मैं उनके लिए कन्नड़ में कम से कम एक लाइन जरूर गाता हूं। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं और आपका बहुत सम्मान करता हूं। इसलिए कृपया दयालु बनें।