Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सोनू सूद पर गिरी गाज! करोड़ों की ठगी में शामिल होने के मिले साक्ष्य, महाठग के साथी से मिलकर बनाई थी यह कंपनी...

Aryan
15 Dec 2025 11:48 AM IST
सोनू सूद पर गिरी गाज! करोड़ों की ठगी में शामिल होने के मिले साक्ष्य, महाठग के साथी से मिलकर बनाई थी यह कंपनी...
x
पुलिस पूछताछ के लिए सोनू सूद को नोटिस भेजकर बुलाएगी।

कानपुर। 1900 करोड़ की हेराफेरी के मामले में महाठग रविंद्र नाथ सोनी से पूछताछ से लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद और ब्लूचिप कंपनी से जुड़े मामले में पुलिस को नए सबूत मिले हैं। दरअसल सोनू सूद लगभग 1500 करोड़ की ठगी करने वाली ब्लूचिप कंपनी का केवल प्रमोशन ही नहीं कर रहे थे, बल्कि ठगी की प्रक्रिया में शामिल होने के सबूत भी पुलिस को मिले हैं।

सोनू सूद ने मिलकर बनाई थी कंपनी

जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद ने महाठग रविंद्रनाथ सोनी के साथी सूरज जुमानी के साथ मिलकर ब्लू म्यूजिक नाम से कंपनी बनाई थी। पुलिस कमिश्नर के अनुसार, यह कंपनी बैंकाक में रजिस्टर्ड है।

पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि महाठग सोनी ने पहले बताया था कि सोनू सूद उनकी कंपनी के लिए प्रमोशन करते थे। इसके लिए उनको डेढ़ करोड़ रुपये फीस को रुप में दी गई थी। इस मामले की अधिक जानकारी के लिए पुलिस ने ब्लू म्यूजिक कंपनी का पता लगाया गया। यह कंपनी बैंकाक में है, जिसका संचालन सोनू सूद और सूरज जुमानी कर रहे थे। इनके खातों से करोड़ों के ट्राजेक्शन होने के सबूत मिले हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने क्रिप्टो में निवेश कराया है।

सोनू सूद को भेजा जाएगा नोटिस

इस मामले में अब पुलिस एक बार फिर सोनू सूद को नोटिस भेजकर बुलाएगी। बता दें कि पहले भी कई पीड़ितों ने सोनू और द ग्रेट खली के ठगी में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा था। लेकिन अबतक भी किसी ने अपना पक्ष नहीं रखा है। गौरतलब है कि सूरज जुमानी ही वह व्यक्ति है जिसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की कि वह सोनू सूद के साथ मिलकर ठगी करता था। लेकिन अब इस बात की जांच हो रही है कि सूरज जुमानी ने आखिर शिकायत क्यों की?

Next Story