
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पवन सिंह के खिलाफ...
पवन सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगी पत्नी ज्योति सिंह! सपा नेता ने किया बड़ा दावा

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी शुरू हो गई है। सभी दलों में बैठकों का दौर जारी है। वहीं ऐसा लगता है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कई भोजपुरी सितारें चुनावी मैदान में उतरेंगे। दरअसल, हाल ही पावर स्टार पवन सिंह ने बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी। जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं।
ज्योति को लेकर किया बड़ा दावा
इस बीच पवन सिंह का पत्नी ज्योति के साथ भी विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है। हाल ही ज्योति पवन के घर गई थी जहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। इसके बाद पवन ने ज्योति पर आरोप लगाया था कि वह चुनाव लड़ने के लिए ये सब कर रही है। वहीं अब पवन और ज्योति का मामला सड़क पर आ गया है। दोनों तरफ से जुबानी जंग जारी है। अब इंडिया गठबंधन के एक नेता ने ज्योति को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।
ज्योति INDIA गठबंधन के लिए प्रचार करेंगी
बता दें कि INDIA के घटक दल समाजवादी पार्टी के नेता ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के विवाद के बीच नया दावा किया है। सपा नेता अवलेश सिंह ने कहा है कि पवन सिंह को बलिया की बेटी ज्योति सिंह को स्वीकार करना पडे़गा। उन्होंने कहा कि अगर पवन ने स्वीकार नहीं किया तो ज्योति गठबंधन के लिए प्रचार करेंगी। अवलेश सिंह ने कहा कि हम लोगों का यह कहना है कि ज्योति सिंह बलिया की बेटी है।
ज्योति को स्वीकार करना चाहिए
वहीं सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा कि पवन सिंह को चाहिए कि वह मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखें। उन्होंने शादी की है और मंच पर ज्योति की मांग में सिंदूर भरा है और बलिया के शंकर होटल में शादी की है। हिंदू रीति के हिसाब से उन्हें ज्योति को स्वीकार करना चाहिए। वहीं पवन सिंह ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। सबसे पहले पवन सिंह आरा में तलाक दाखिल किया। इसके बाद जब लोग आरा गए तब वह बैकफुट पर आए और ज्योति को एक्सेप्ट किया।
खेसारी ने पवन को दी सलाह
वहीं इन सबके बीच पवन सिंह पर आरोप लग रहा है कि जब वह अपना घर नहीं संभाल सकते हैं तो जनता को कैसे संभालेंगे। सोशल मीडिया पर पवन की काफी आलोचना हो रही है। साथ ही पवन के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं और पवन सिंह का पुतला फुंका गया है। वहीं इस विवाद में सिंगर खेसारी लाल यादव भी कूदे हैं। हाल ही में उन्होंने पवन और ज्योति को सलाह दी थी। साथ ही कहा था कि पवन सिंह को अपना घर संभालना चाहिए। इस दौरान खेसारी ने कहा था कि मेरी भी बेटी है, अगर उसके साथ कोई ऐसा करेगा तो एक पिता के तौर पर मुझे कितना दुख होगा। वहीं खेसारी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।