Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सपा विधायक पंकज पटेल ने योगी सरकार पर निशाना साधा, कहा- पिछले चार सालों में प्रदेश के 88 लाख बच्चों का प्राथमिक स्कूल जाना हुआ बंद, बताया कारण

Aryan
12 Aug 2025 3:04 PM IST
सपा विधायक पंकज पटेल ने योगी सरकार पर निशाना साधा, कहा- पिछले चार सालों में प्रदेश के 88 लाख बच्चों का प्राथमिक स्कूल जाना हुआ बंद, बताया कारण
x
इस फैसले का सबसे अधिक प्रभाव दलित एवं पिछले वर्ग के बच्चे पर हुआ है

लखनऊ। यूपी विधानमंडल मानसून सत्र में आज जौनपुर के सपा विधायक पंकज पटेल ने बेसिक शिक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में 1,04,93,389 छात्र-छात्राओं के नामांकन हुए हैं, जबकि अध्यापकों की संख्या 3,33,590 हैं। जो कि अभी भी शिक्षकों की कमी दर्शाता है।

शिक्षकों की भर्ती नहीं होने से एक शिक्षक पर अधिक बच्चों का दबाव बढ़ा

सपा विधायक ने कहा कि प्रदेश में पिछले चार सालों में प्रदेश के 88 लाख बच्चों का प्राथमिक स्कूल जाना बंद हुआ है। शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है, इस मुद्दे पर सरकार ने चुप्पी साध ली है। 2024-25 में एक करोड़ 52 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था। जानकारी के मुताबिक, 2022-23 एवं 2024 में 1 करोड़ 74 लाख जबकि 2023 में एक करोड़ 92 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था। इन आंकड़ों से निराशा झलकती है। शिक्षकों की भर्ती नहीं होने से एक शिक्षक पर अधिक बच्चों का दबाब बढ़ गया है। इसकी वजह से बच्चे सरकारी स्कूलों में जाना छोड़ रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती अगर की जाती तो बेरोजगारी भी कम होती एवं स्कूलों को मर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती।

सरकार ने मासूम बच्चों के सपनों को बेरंग किया है

आगे पंकज पटेल ने कहा कि यह सरकार की भूल नहीं है, जानबूझ कर अपराध किया गया है। सरकार ने मासूम बच्चों के सपनों को बेरंग किया है। इस फैसले का सबसे अधिक प्रभाव दलित एवं पिछले वर्ग के बच्चे पर हुआ है। सरकार पिछड़ों और दलितों को अशिक्षित रखना चाहती है। जिससे उनका भविष्य अंधेरे में रहे।


Next Story