Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

किश्तवाड मुठभेड़ में घायल हुए स्पेशल फोर्स के हवलदार गजेंन्द्र सिंह हुए शहीद, 7 घायलों का चल रहा इलाज

Anjali Tyagi
19 Jan 2026 2:11 PM IST
किश्तवाड मुठभेड़ में घायल हुए स्पेशल फोर्स के हवलदार गजेंन्द्र सिंह हुए शहीद, 7 घायलों का चल रहा इलाज
x

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में पैरा (स्पेशल फोर्सेज) के हवलदार गजेंद्र सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। सेना की 292 कोर और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुई इस गोलीबारी में 7 अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहे सैन्य अस्पताल में किया जा रहा है।

प्रशासन ने गहरा शोक व्यक्त किया

यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के 'केशवान' इलाके के ऊपरी जंगलों में हुई, जहां सुरक्षा बलों को दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। शहीद हवलदार गजेंद्र सिंह की शहादत पर सेना और प्रशासन ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

आतंकियों से मुठभेड़ एक सुनियोजित तलाशी अभियान के दौरान हुई

यह मुठभेड़ रविवार दोपहर को छत्रू के उत्तर-पूर्व में स्थित सोनार इलाके में शुरू हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑपरेशन का कोडनेम “ऑपरेशन त्रशी-1” रखा गया है। जिसे व्हाइट नाइट कॉर्प्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के समन्वय में चलाया जा रहा है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर बताया कि आतंकियों से मुठभेड़ एक सुनियोजित तलाशी अभियान के दौरान हुई, जो चल रहे संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास का हिस्सा था। सेना ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण हालात में आतंकियों की फायरिंग का सामना करते हुए जवानों ने पेशेवर रवैया अपनाया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और मजबूत घेराबंदी के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं, जिन्हें नागरिक प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों का समर्थन प्राप्त है।

Next Story