Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में एनडीए की खास बैठक! 20 सीएम और 18 डिप्टी सीएम ने की शिरकत, जानें किन तीन विषयों पर केंद्रित रही बैठक

Shilpi Narayan
25 May 2025 3:52 PM IST
दिल्ली में एनडीए की खास बैठक! 20 सीएम और 18 डिप्टी सीएम ने की शिरकत, जानें किन तीन विषयों पर केंद्रित रही बैठक
x

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने दिल्ली में आज बैठक की। जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस बैठक में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। बैठक से तीन अहम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संदेश सामने आए। वहीं जातिगत जनगणना को सभी ने अपना समर्थन दिया।

ऑपरेशन सिंदूर और जाति जनगणना पर बधाई प्रस्ताव

इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर मुख्य तौर पर बधाई प्रस्ताव लाया गया। शिवसेना नेता और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनंदन प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की।

किन-किन विषयों पर हुई चर्चा

बता दें कि इस बैठक में तीन विषय पर मुख्य तौर से चर्चा की गई जिसमें-

- राष्ट्रीय सुरक्षा पर निर्णायक कार्रवाई की सराहना।

- सामाजिक न्याय के लिए जातिगत जनगणना के समर्थन में प्रस्ताव।

- वहीं विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर व्यापक मंथन किया गया।

क्या बोले एकनाथ शिंदे

इस बैठक में एकनाथ शिंदे ने कहा हमने यह साबित कर दिया है कि जो हमसे टकराएगा वो मिट्टी में मिल जाएगा। यह केवल एक कहावत नहीं बल्कि सच्चाई है "ऑपरेशन सिंदूर" ने सामान्य हिंदुस्तानियों को नया आत्मविश्वास और आत्म सम्मान प्रदान किया है। केंद्र सरकार की पॉलिसी, सेना के शौर्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साहस को हम सैल्यूट करते हैं।

कौन-कौन रहे मौजूद

NDA की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, एकनाथ शिंदे, पवन कल्याण, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नागालैंड के मुख्यमंत्री ने शेड्यूल रियो शामिल थे। साथ ही 18 डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे।

बिहार चुनाव पर भी विचार-विमर्श

बैठक में मुख्य तौर पर बिहार चुनाव भी एक मुख्य मुद्दे के तौर पर देखा गया। बिहार चुनाव को लेकर भी इस बैठक में विचार विमर्श किए गए। साथ ही आगे की नीतियों और परियोजनाओं के बारे में बातचीत की गई।

Next Story