Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

केएमपी एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कैंटर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी, चार मजदूर की मौत, 33 घायल

Aryan
20 Aug 2025 10:27 AM IST
केएमपी एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कैंटर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी, चार मजदूर की मौत, 33 घायल
x
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के केएमपी एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कैंटर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में चार मजदूर की मौत हो गई है और 33 मजदूर घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है।

बहादुरगढ़ के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर घटना हुई

बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं, जबकि घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अमन नगर से आए प्रवासी मजदूर फसल कटाई के लिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के घोड़ाकैमला गांव जा रहे थे। ये मजदूर एक पिकअप गाड़ी में सवार थे, जिसमें करीब 37 लोग बैठे थे। केएमपी एक्सप्रेसवे पर बादली के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पिकअप गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर से पिकअप गाड़ी पलट गई

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप गाड़ी पलट गई, जिससे कई मजदूर सड़क पर बिखर गए। घायलों में 8 का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि शेष 25 घायलों को बेहतर उपचार के लिए रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर किया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बादली थाना पुलिस और केएमपी एक्सप्रेसवे की यूपीडा टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और हादसे का कारण बनने का मामला दर्ज किया है।

Next Story