Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तेज रफ्तार कार गौंछी ड्रेन में गिरी, कार सवार तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत

Aryan
29 Aug 2025 10:26 AM IST
तेज रफ्तार कार गौंछी ड्रेन में गिरी, कार सवार तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत
x
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर 58 में तेज रफ्तार कार गौंछी ड्रेन में गिर गई। इस घटना में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई है। कंपनी में काम करने वाला अपने दो दोस्तों के साथ कार से जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक अमित झा की ये कार थी

इस घटना में अमित झा की मौत हुई है। अमित झा फरीदाबाद के सेक्टर 58 में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। परिवार का अकेला कमाने वाला था। चार बहने हैं जिनमे से एक की शादी हुई है। बाकी दोनों मृतक उसके दोस्त थे। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

संजय कॉलोनी मछली मार्किट के पास कार अनियंत्रित होकर गिरी

तीनों दोस्त देर रात कार से जा रहे थे। संजय कॉलोनी मछली मार्किट के पास कार अनियंत्रित होकर ड्रेन में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद शुरू की और सूचना पुलिस को दी। लेकिन कार ड्रेन में गिरने के दौरान पलटी हुई थी जिससे तीनों युवकों को कार से निकालने में समय लगा और इनकी मौत हो गई। अभी अमित के कुछ कंपनी कर्मी मोर्चरी पहुंचे हैं। परिवार के आने का इंतजार किया जा रहा है।

Next Story