Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीज फायर तोड़ने का सबसे ज्यादा असर श्रीनगर पर, देर रात तक गोलीबारी जारी, जानें सीएम अब्दुल्ला ने क्या कहा

Varta24 Desk
10 May 2025 10:03 PM IST
सीज फायर तोड़ने का सबसे ज्यादा असर श्रीनगर पर, देर रात तक गोलीबारी जारी, जानें सीएम अब्दुल्ला ने क्या कहा
x

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच दोनों देशों में सीजफायर का ऐलान किया गया है। हालांकि सीजफायर के बाद भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। देर रात श्रीनगर में धमाके सुने जा रहे थे।

श्रीनगर में कई हुए विस्फोट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पूंछ राजौरी, मेंधार, जम्मू, आर एस पुरा सेक्टर, सुंदरबनी, अर्निया और कठुआ में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि कश्मीर के श्रीनगर में कई विस्फोट हुए हैं।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की क्रॉस बॉर्डर फायरिंग का बीएसएफ मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं एलओसी के अखनूर सेक्टर में भी फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। सेना इसके बारे में लोकल फॉर्मेशन से जानकारी इकठ्ठा करने में जुटी है।श्रीनगर में पूरी तरह से ब्लैकआउट

वहीं पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देखते हुए श्रीनगर में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है। साथ ही कारगिल में भी ब्लैकआउट किया गया है। जानकारी के मुताबिक 8.50 पर धमाकों की आवाज सुनाई दी गई। इसके गोलीबारी शुरू हुई, बाद में हवा में ड्रोन देखे गए।

पांच बजे से सीजफायर का लागू किया

भारत पाकिस्तान में को शाम पांच बजे से सीजफायर का लागू किया गया। हालांकि इसके चार घंटे के बाद ही पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। वहीं इस पर अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है।

यह कोई युद्ध विराम नहीं

दरअसल सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। यह कोई युद्ध विराम नहीं है। श्रीनगर के मध्य में एयर डिफेंस यूनिट ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है।

Next Story