Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

SSC ने बदली परीक्षा परिणाम चुनौती शुल्क व्यवस्था, अब प्रति प्रश्न लगेगा 50 रुपये

DeskNoida
25 Aug 2025 11:40 PM IST
SSC ने बदली परीक्षा परिणाम चुनौती शुल्क व्यवस्था, अब प्रति प्रश्न लगेगा 50 रुपये
x
फिलहाल उम्मीदवारों से किसी भी प्रश्न या उत्तर को चुनौती देने पर 50 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर शुल्क लिया जाएगा। इससे पहले यह शुल्क 100 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर था।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षा परिणाम और उत्तर कुंजी को चुनौती देने की शुल्क व्यवस्था में बदलाव किया है। आयोग ने कहा है कि मौजूदा शुल्क प्रणाली की समीक्षा की जा रही है और जल्द ही इसमें नया रिफंड मैकेनिज़्म लागू किया जाएगा।

फिलहाल उम्मीदवारों से किसी भी प्रश्न या उत्तर को चुनौती देने पर 50 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर शुल्क लिया जाएगा। इससे पहले यह शुल्क 100 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर था।

SSC ने 22 अगस्त को जारी नोटिस में कहा, “आयोग एक ऐसा रिफंड मैकेनिज़्म तैयार कर रहा है जिसके तहत यदि उम्मीदवार द्वारा किया गया चैलेंज सही पाया जाता है तो उसकी पूरी शुल्क राशि लौटा दी जाएगी।”

आयोग ने स्पष्ट किया कि जब तक रिफंड मैकेनिज़्म लागू नहीं होता, तब तक शुल्क 50 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर ही रहेगा।

गौरतलब है कि SSC देश की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है, जो केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग़ैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती की परीक्षाएं आयोजित करता है।

Next Story