Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

खाकी पर दाग: दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सिपाही हुआ निलंबित

Aryan
23 Aug 2025 6:37 PM IST
खाकी पर दाग: दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सिपाही हुआ निलंबित
x
मोबाइल से वीडियो बनाने पर सिपाही माफी मांगने लगा

नई दिल्ली। दिल्ली से आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ट्रेन में सुरक्षा देने वाला जीआरपी सिपाही ही महिला यात्री के लिए खतरा बन गया, सिपाही ने छात्रा को गलत तरीके से छुआ तथा उसके साथ अभद्रता की। इस दौरान पीड़िता ने आरोपी सिपाही का विरोध करते हुए उसका वीडियो बना लिया, और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया है। जीआरपी सिपाही का नाम आशीष गुप्ता है।

पीड़िता ने कहा

पीड़िता ने कहा कि रात में वह सो रही थी। इसी दौरान वर्दी में आए एक दीवान ने उसे गलत तरीके से छुआ और अभद्रता की। नींद खुलने पर उसने विरोध किया तो वह भागने लगा। मोबाइल से वीडियो बनाने पर माफी मांगने लगा। छात्रा की आपबीती सुनकर बगल की सीट पर यात्रा करने वाली महिला ने पूछताछ की तो दीवान उनसे भी माफी मांगने लगा।

छात्रा ने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत की

यह घटना 13 अगस्त की रात में हुई थी। प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली से लौट रही थी। ट्रेन कानपुर पहुंचने वाली ही थी तभी यह घटना घटित हुई। इसके बाद छात्रा ने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत की।

आरोपी सिपाही प्रयागराज जीआरपी थाने में तैनात

यह मामला जीआरपी अफसरों के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्रारंभिक जांच कराई। पता चला कि आरोपी दीवान आशीष गुप्ता प्रयागराज जीआरपी थाने में तैनात है। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई उसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।

वीडियो बनाने पर मांगी माफी

इस घटना का वीडियो 51 सेकंड का है। वीडियो में आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहा है। इस दौरान छात्रा उससे कह रही है कि उसने ऐसा क्यों किया। बगल की सीट पर बैठी महिला उसे डांटती है कि ट्रेन में उसकी ड्यूटी सुरक्षा के लिए है या यह काम करने के लिए। आरोपी माफी मांगते हुए बोल रहा है कि माफ कर दो मेरी नौकरी चली जाएगी।


Next Story