Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

TRE-4 से पहले STET का आयोजन किया जाए... पटना की सड़कों पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया हल्ला बोल, लाठीचार्ज

Aryan
7 Aug 2025 3:56 PM IST
TRE-4 से पहले STET का आयोजन किया जाए... पटना की सड़कों पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया हल्ला बोल, लाठीचार्ज
x
छात्र आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने नहीं दिया

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज शिक्षक अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पटना के जीपीओ गोलंबर से छात्र जब आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने कुछ छात्रों पर लाठियां बरसाईं। इस मामले में छात्रों का कहना है कि आखिर पुलिस ने किससे पूछकर लाठी चलाई है।

जीपीओ गोलंबर के पास प्रशासन ने छात्रों को रोका

पुलिस के लाठी चलाने से कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं है। कई छात्रों के सिर से खून निकल रहा है। वहीं कुछ छात्र पटना के डाक बंगला चौराहे की तरफ चले गए हैं। पटना के जेपी गोलंबर के पास सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को बैरिकेड लगाकर रोका गया। छात्र आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने नहीं दिया

छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। पटना विश्वविद्यालय से छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। वे कारगिल चौक होते हुए आगे बढ़ रहे थे इसी बीच उन्हें जीपीओ गोलंबर के पास रोक दिया गया।

टीआरई-4 से पहले एसटीईटी का आयोजन किया जाए

गौरतलब है कि पटना की सड़कों पर उतरे छात्रों ने सरकार से मांग की है कि टीआरई-4 से पहले एसटीईटी का आयोजन किया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से एसटीईटी का आयोजन नहीं किया गया है।


Next Story