Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शेयर बाजार में तेजी! मार्केट बढ़त के साथ खुला, भारत अमेरिका ट्रेड डील को लेकर दिखा असर

Aryan
1 July 2025 10:10 AM IST
शेयर बाजार में तेजी! मार्केट बढ़त के साथ खुला, भारत अमेरिका ट्रेड डील को लेकर दिखा असर
x
तेजी से मार्केट खुलने पर कारोबारी के चेहरे पर मुस्कान लौटी

नई दिल्ली। शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। मार्केट बढ़त के साथ खुला है। भारत अमेरिका ट्रेड डील को लेकर यह असर देखने को मिला है। गिफ्टी निफ्टी 40 प्वाइंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। आज अपोलो हॉस्पिटल, सीजी पावर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचसीएल टेक समेत अन्य शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

भारत अमेरिका ट्रेड डील का असर

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर हो रहे पॉजिटिव डेवलपमेंट के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आज फिर मार्केट बढ़त के साथ कारोबार शुरू कर सकता है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को पुष्टि की कि अमेरिका और भारत एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं और 9 जुलाई की डेडलाइन के अनुरूप काम कर रहे हैं। मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

भारत और अमेरिका ट्रेड डील को अंतिम रूप दे रहे

शेयर बाजार की नजर प्रमुख रूप से भारत की अमेरिका के साथ होने वाली ट्रेड डील पर है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "भारत और अमेरिका ट्रेड डील को अंतिम रूप दे रहे हैं।" बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के चलते अब निवेशक निफ्टी के 26000 के स्तर पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। अगर निफ्टी 25,750 के लेवल पर बना रहता है तो आने वाले समय में 26,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, 25,300-25,400 पर निफ्टी का मजबूत सपोर्ट है, जहां से खरीदी होने की संभावना है। ऐसे में इन्वेस्टर्स को हर गिरावट पर खरीदी वाली सोच के साथ चलना होगा।

Next Story