
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- शेयर मार्केट की...
शेयर मार्केट की पॉजिटिव शुरुआत! सेंसेक्स 469 अंक उछला, निफ्टी 26,120 के पार

नई दिल्ली। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार रही, जिसमें प्रमुख सूचकांकों ने मजबूत वैश्विक संकेतों और विदेशी फंडों के निवेश के चलते महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 216.54 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,145.90 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 89.45 अंक या 0.34 फीसदी उछलकर 26,055.85 के लेवल पर ओपन हुआ था।
सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 482 अंक तक उछलकर 85,412.06 के स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी 50
एनएसई निफ्टी में 160 अंकों की तेजी देखी गई, जिससे यह 26,126.60 के स्तर को पार कर गया।
बीएसई के टॉप गेनर
टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और अडानी पोर्ट
बीएसई के टॉप लूजर
महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड
तेजी का प्रमुख कारण
अमेरिकी बाजार में तेजी, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती (22 पैसे की बढ़त के साथ 89.45) और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा पिछले सत्र में की गई ₹1,830 करोड़ की खरीदारी ने बाजार को मजबूती दी।




