
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Stock Market Today:...
Stock Market Today: शेयर बाजार पर दिखा GST में बदलाव का असर, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगाई लंबी छंलाग

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में जीएसटी रिफॉर्म्स का असर देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी है। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 888 अंकों की छलांग लगाते हुए 81456 पर खुला। जबकि 265 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी भी 24980 पर कारोबार करता नजर आया।
12 परसेंट और 28 परसेंट के स्लैब को खत्म करने का फैसले को मंजूरी
बीते दिन से शुरू हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 12 परसेंट और 28 परसेंट के स्लैब को खत्म करने का फैसला लिया गया। टैक्स सिस्टम को सरल बनाते हुए सिर्फ 5 परसेंट और 18 परसेंट के टैक्स स्लैब को मंजूरी दी गई। यानी कि अब तक 12 परसेंट और 28 परसेंट के स्लैब में आने वाली ज्यादातर चीजों को अब 5 परसेंट और 18 परसेंट वाले स्लैब में शिफ्ट कराया जाएगा।
आम आदमी को बड़ी राहत
इस रिफॉर्म्स से कई चीजें सस्ती होंगी, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के लिए दिवाली के मौके पर इसी 'डबल गिफ्ट' का ऐलान किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए। इस रिफॉर्म्स का मकसद उपभोग को बढ़ावा देना है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
बाजार के लिए पॉजिटिव ग्लोबल संकेत
बता दें कि बीते कारोबारी दिन बाजार बंद होने के बाद जीएसटी काउंसिल की ओर से बड़े बदलावों का ऐलान किया गया था, लेकिन इससे पहले ही धीमी शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी मार्केट क्लोज होने पर ग्रीन जोन में बंद हुए थे। वहीं आज ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं और गिफ्ट निफ्टी अपनी ओपनिंग के साथ ही जोरदार तेजी लेकर कारोबार कर रहा है। ये 120 अंक की बढ़त लेकर 24,952 पर ट्रेड कर रहा था। प्री ओपन मार्केट में सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया।