
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'मुसलमानों को बेवकूफ...
'मुसलमानों को बेवकूफ बनाना बंद करो...', सीएम नीतीश के टोपी नहीं पहनने पर बरसे तेजस्वी यादव

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाया हुआ है। पटना के बापू सभागार में आयोजित बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से परहेज किया। जिसके बाद से ही विपक्ष ने उनके ऊपर हमला बोलना शुरू कर दिया। ऐसे में तेजस्वी यादव ने कहा कि अपने चरित्र अनुसार नीतीश कुमार हमेशा सभी को ठगने का काम करते है। पिछले कई महीने से शिक्षकों की बहाली नहीं होने से लोग नाराज हैं।
क्या बोले तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के ऊपर तजं कसते हुए कहा कि, "मदरसा एजुकेशन बोर्ड के शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबरन मदरसा शिक्षकों को बुलाया और फिर सम्मान स्वरूप टोपी पहनने से इनकार कर दिया।"
नीतीश कुमार जी हमेशा ठगने का काम करते है...
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि "पिछले कई महीने से शिक्षकों की बहाली नहीं होने से नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया और कहा कि मुसलमानों को बेवकूफ बनाना बंद करो। जैसा कि सर्वविदित है अपने चरित्र अनुसार नीतीश कुमार जी हमेशा सभी को ठगने का काम करते है। नारेबाजी से घबराकर उनके विश्वासघाती मंत्रियों को स्टेज छोड़ कर भागना पड़ा।"
आखिर हुआ क्या था?
बता दें कि पटना के बापू सभागार में गुरुवार को आयोजित बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से परहेज किया और अपनी टोपी जमा खान को पहना दी। हर बार की तरह इस बार भी मुसलमानों ने उन्हें टोपी भेंट की थी, लेकिन इस बार सीएम ने टोपी खुद नहीं पहनी बल्कि अपने मंत्री को पहना दी। जिसके बाद से ही विपक्ष नीतीश कुमार पर हमला कर रहा है।