Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दूल्हा बनने जा रहे कथावाचक इंद्रेश जी महाराज, इस दिन होगी शादी, जानें कौन मेहमान हो रहे शामिल?

Anjali Tyagi
4 Dec 2025 1:41 PM IST
दूल्हा बनने जा रहे कथावाचक इंद्रेश जी महाराज, इस दिन होगी शादी, जानें कौन मेहमान हो रहे शामिल?
x

जयपुर। देशभर में अपनी कथा शैली और शांत भक्तिभाव से पहचान बनाने वाले लोकप्रिय कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि उनका विवाह यमुना नगर की बेटी शिप्रा के साथ होगा। विवाह समारोह की भव्यता को देखते हुए इसे एक साधारण शादी नहीं, बल्कि एक भव्य धार्मिक महोत्सव माना जा रहा है।

वृंदावन से निकली गई बारात

जानकारी के मुताबिक विवाह से पूर्व की रस्में, जैसे हल्दी और संगीत, वृंदावन के रमणरेती स्थित इंद्रेश उपाध्याय के आवास पर पूरे विधि-विधान और धूमधाम के साथ संपन्न हुईं। बुधवार को इंद्रेश महाराज की शानदार घुड़चढ़ी हुई। पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे महाराज घोड़े पर सवार हुए और उन्होंने पूरे गाजे-बाजे के साथ भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया। घुड़चढ़ी के बाद, कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय अपनी बारात लेकर ‘छोटे वृंदावन’ यानी जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

शादी में कौन-कौन हो रहे हैं शामिल?

बता दें कि इस शादी में आध्यात्मिक मेहमानों में कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम),मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी,कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, स्थानीय संत-महंत, जयपुर के प्रमुख संत-महंत शामिल होंगे।

बॉलीवुड के लोग भी होंगे शामिल

बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर बी प्राक को भी निमंत्रण दिया गया है। उनके भजन और लोकप्रिय गीत इस समारोह को और भी मनमोहक बनाएंगे।

निमंत्रण कार्ड ने बटोरी सुर्खियां

महाराज की शादी के निमंत्रण कार्ड ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कार्ड के साथ जो प्रसाद और भेंट भेजी गई, वह बेहद खास थी, निमंत्रण कार्ड के साथ राधारमण मंदिर की मिश्री-इलायची, पवित्र तुलसी दल और लड्डू प्रसाद भेजा गया।

Next Story