
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हापुड़ में नशेड़ी में...
हापुड़ में नशेड़ी में युवक ने खा लिए 19 टूथब्रश, 29 चम्मच और 2 पेन, डॉक्टरों ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने नशे की हालत में ऐसी चीजें निगल लीं जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पेट दर्द की शिकायत के बाद जब युवक का एक्स-रे किया गया तो डॉक्टर भी दंग रह गए। युवक के पेट से 2 पेन, 19 टूथब्रश और 29 चम्मच निकाले गए।
नशे की लत और अजीब आदत
मरीज का नाम सचिन है, जो बुलंदशहर का रहने वाला है। परिजनों ने उसे गाजियाबाद के एक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। लेकिन वहां उसे खाने को मनपसंद भोजन नहीं मिल रहा था। गुस्से और नशे की लत के चलते उसने स्टील के चम्मच और टूथब्रश के अगले हिस्से तोड़कर खाना शुरू कर दिया। यही चीजें उसके पेट में जमा हो गईं और गंभीर समस्या पैदा हो गई।
डॉक्टरों का कमाल
हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में सचिन को भर्ती कराया गया। अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार और डॉ. संजय राय के नेतृत्व में ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि यह उनके करियर के सबसे अजीब केसों में से एक था। सर्जरी के दौरान मरीज के पेट से 50 से ज्यादा धातु और प्लास्टिक की चीजें निकाली गईं। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है।
मानसिक स्वास्थ्य की वजह
मेरठ के न्यूरो साइकेट्रिक्स विशेषज्ञ डॉ. रवि राणा का कहना है कि ऐसे मामले मानसिक विकारों से जुड़े होते हैं। तनाव से शुरू होने वाली समस्या धीरे-धीरे ओसीडी और साइकोसिस में बदल जाती है। इससे ग्रस्त मरीज असामान्य वस्तुओं जैसे बाल, सुई, चम्मच और टूथब्रश तक निगलने लगते हैं।