Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अजब-गजब: कुत्तों का मल उठाकर हर साल कमाता है 29 लाख रुपये, जानें शख्स ने नौकरी की तलाश में कैसे ढूंढा यह 'जॉब'

Anjali Tyagi
24 Jan 2026 4:54 PM IST
अजब-गजब: कुत्तों का मल उठाकर हर साल कमाता है 29 लाख रुपये, जानें शख्स ने नौकरी की तलाश में कैसे ढूंढा यह जॉब
x

नई दिल्ली। यह सुनने में कितना अजीब लगता है कि कोई इंसान कुत्तों की पॉटी करके करोड़पति बन सकता है। लेकिन विदेशों में Pet Scooper या 'डॉग पूप क्लीनर' का काम एक प्रोफेशनल बिजनेस बन चुका है। अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में लोग अपने पालतू कुत्तों की गंदगी साफ करने के लिए बाकायदा कंपनियों को हायर करते हैं। जी हां, ब्रिटेन में एक शख्स ऐसा ही काम कर रहा है और वो भी पार्ट टाइम और कमाई तो इतनी करता है कि जानकर नौकरीपेशा लोगों के होश उड़ जाएं। ये शख्स इस तरह का अजीबोगरीब काम करके हर साल करीब 32 हजार डॉलर यानी 29 लाख रुपये से अधिक की कमाई करता है।

काइल न्यूबी कुत्तों की पॉटी करते है साफ

ब्रिटेन के डर्बीशायर के रहने वाले काइल न्यूबी (Kyle Newby) ने यह साबित कर दिया है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता और अगर उसे सही तरीके से किया जाए, तो वह एक शानदार बिजनेस बन सकता है। काइल सालाना 29 लाख रुपये (£27,000 से ज्यादा) तक कमा लेते हैं। उन्होंने इस काम के लिए बाकायदा एक कंपनी शुरू की है, जिसका नाम 'पूप स्कूप' (Poop Scoop) जैसा कुछ रखा गया है।

ऐसे करते है काम

वह लोगों के बगीचों और घरों में जाकर कुत्तों की गंदगी (पॉटी) साफ करते हैं। बहुत से लोग अपने पालतू जानवरों से प्यार तो करते हैं, लेकिन उनकी गंदगी साफ करना उन्हें पसंद नहीं होता, इसी का फायदा काइल के बिजनेस को मिला। उन्होंने एक ऐसी सर्विस चुनी जिसकी मांग तो थी, लेकिन उसे करने वाले लोग कम थे। डर्बीशायर में उनका यह बिजनेस काफी लोकप्रिय हो गया है।

इस चीज से हो सकती है बड़ी कमाई

बड़ी कमाई: कई लोग इस काम से सालाना $35,000 से $50,000 (करीब 29 लाख से 42 लाख रुपये) या उससे भी ज्यादा कमा रहे हैं।

बिजनेस मॉडल: ये क्लीनर घरों के बैकयार्ड या गार्डन में जाकर कुत्तों की पॉटी साफ करते हैं। वे प्रति विजिट या महीने के हिसाब से चार्ज लेते हैं।

डिमांड: व्यस्त लाइफस्टाइल के कारण लोग खुद यह काम नहीं करना चाहते, जिससे इस अजीबोगरीब लेकिन फायदेमंद बिजनेस की मांग बढ़ रही है।

कम लागत: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सिर्फ कुछ बुनियादी औजारों (स्कूपर, बैग्स और सैनिटाइजर) और एक गाड़ी की जरूरत होती है।

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी खबरें वायरल होती रहती हैं, जहाँ लोग अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर ऐसे अनूठे कामों से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं।

Next Story