
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आवारा कुत्ते भी निभा...
आवारा कुत्ते भी निभा रहे राष्ट्रधर्म! आतंकियों पर भारी पड़ रहे कुत्ते! घुसपैठ की कोशिश होने पर सुरक्षाबलों को देते हैं चेतावनी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे दहशतगर्दों पर सुरक्षाबलों के साथ-साथ आवारा कुत्ते भी भारी पड़ रहे हैं। असल में ये कुत्ते सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश करने पर सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों को चेतावनी देते हैं। इन कुत्तों की कोई खास नस्ल या विशिष्ट ट्रेनिंग नहीं है। लेकिन ये आवारा कुत्ते जवानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहे हैं।
सुरक्षाबलों में भी सतर्काता
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों में सतर्कता बढ़ गई है। सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों को करारा जवाब दिया जा रहा है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने कई आतंकियों को घेर लिया। इस मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकी मारे गए हैं।
इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया। इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकी भी गए थे।