Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऐसा भूस्खलन पहली बार देखा...पहाड़ से सड़क पर गिरने लगे बड़े-बड़े पत्थर, भागे लोग, पर्यटकों के वाहन हुए क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
26 Aug 2025 4:08 PM IST
ऐसा भूस्खलन पहली बार देखा...पहाड़ से सड़क पर गिरने लगे बड़े-बड़े पत्थर, भागे लोग, पर्यटकों के वाहन हुए क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो
x

तवांग,अरुणाचल प्रदेश। जम्मू-कश्मीर में बारिश आफत बनकर बरस रही है। तो वहीं दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां भूस्खलन इतना तेज था कि कुछ ही पलों में पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिरने लगे। मिली जानकारी के अनुसार दिरांग से तवांग मार्ग पर भयंकर भूस्खलन हुआ है। जिससे सड़क पर अफरा तफरी मच गई है।

वाहनों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा

बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान सड़क से गुजर रहे कई वाहन इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग अचानक हुए इस मंजर को देखकर घबराकर इधर-उधर भागने लगे। पहाड़ से भारी मात्रा में गिरे पत्थरों ने वहां खड़े वाहनों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई, लेकिन इस घटना ने लोगों को डरा दिया।

Next Story