Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली-एनसीआर में अचानक हुई बारिश से मौसम विभाग हैरान, अगले दिनों का पूर्वानुमान जारी

DeskNoida
17 Sept 2025 11:40 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में अचानक हुई बारिश से मौसम विभाग हैरान, अगले दिनों का पूर्वानुमान जारी
x
दोपहर बाद बादलों की आवाजाही के बीच कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग (IMD) ने भी शाम होते-होते यलो अलर्ट जारी किया।

सप्ताहभर तक शुष्क मौसम और उमस भरी गर्मी झेलने के बाद बुधवार को दिल्ली-एनसीआर का मौसम अचानक बदल गया। दोपहर बाद बादलों की आवाजाही के बीच कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग (IMD) ने भी शाम होते-होते यलो अलर्ट जारी किया।

तापमान और वर्षा का हाल

बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक) और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस (0.5 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 98 से 53 प्रतिशत के बीच रहा।

शहर में शाम 5:30 बजे तक 45.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रमुख क्षेत्रों में बारिश का ब्योरा इस प्रकार रहा:

लोधी रोड: 25.6 मिमी

रिज: 4.2 मिमी

आयानगर: 0.7 मिमी

राजघाट: 0.2 मिमी

मयूर विहार: 17.0 मिमी

पूर्वानुमान क्यों चूका?

हैरानी की बात यह रही कि मंगलवार तक मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बारिश का कोई जिक्र नहीं था। अचानक मौसम बदलते ही यलो अलर्ट जारी किया गया। जबकि निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर ने पहले ही 17 से 19 सितंबर के बीच बारिश की संभावना जताई थी।

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि बुधवार को पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हुआ। इन दोनों मौसमी प्रणालियों के टकराने से न सिर्फ दिल्ली बल्कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में दो से तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी।

आगे का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।

अनुमानित अधिकतम तापमान: 34°C

अनुमानित न्यूनतम तापमान: 24°C

वायु गुणवत्ता का हाल

दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी नियंत्रण में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार को राजधानी का AQI 114 रहा, जिसे "मध्यम" श्रेणी में रखा जाता है।

Next Story