Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Sultan Johor Cup 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों के साथ किया हैंडशेक, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल, जानें पूरा मामला

Aryan
15 Oct 2025 2:05 PM IST
Sultan Johor Cup 2025: भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों के साथ किया हैंडशेक, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल, जानें पूरा मामला
x
पहलगाम आतंकी हमले के कारण एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उस समय से ही हैंडशेक का मामला चर्चा का विषय बना रहा।

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए थे। लेकिन सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इतनी ही नहीं मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से भी इंकार कर दिया था। यह सिलसिला महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी जारी रहा। लेकिन मलेशिया में खेले जा रहे सुल्तान जोहोर हॉकी कप में अलग ही रंग देखने को मिला। सुल्तान जोहोर कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाई फाइव हुआ। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के कारण एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उस समय से ही हैंडशेक का मामला चर्चा का विषय बना रहा।

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हुआ हाई-फाइव

मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप 2025 का आयोजन किया गया है। कल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ हाई फाइव किया। पहले राष्ट्रगान गाया उसके बाद भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाई फाइव किया। हालांकि, पाकिस्तान ने इस चीज की कल्पना नहीं की थी कि भारतीय खिलाड़ी इस बार हाथ मिलाएंगे। इसलिए पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ियों को पहले से निर्देश दिया गया था कि वो मानसिक रूप से तैयार रहें। सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों को कहा गया था कि अगर भारत के प्लेयर्स मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं तो उसे अनदेखा करके खेल की तरफ ध्यान दें।

भारत-पाकिस्तान मैच का हाल

अगर इस मैच की बात करें तो हाफ टाइम तक पाकिस्तान की टीम 0-1 से आगे चल रही थी। भारतीय टीम पहले हाफ में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन दूसरे हाफ में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने 0-2 की बढ़त ले ली थी। लेकिन उसके बाद भारत ने आखिरी के 5 मिनट तक स्कोर को 3-2 कर दिया था। लेकिन अंतिम 5 मिनट में पाकिस्तान के लिए सुफियान खान ने गोल करके स्कोर को 3-3 से बराबर किया उसके बाद मुकाबला टाई हो गया। वहीं, भारत के लिए अरई जीत सिंह ने पहला गोल करके टीम का खाता खोला। उसके बाद सौरभ आनंद कुशवाहा ने दूसरा गोल दागा और स्कोर 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया।


Next Story