Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुंदर पिचई ने 2026 को बताया चुनौतीपूर्ण साल, कर्मचारियों को दी यह हिदायत....

Aryan
23 Nov 2025 7:30 PM IST
सुंदर पिचई ने 2026 को बताया चुनौतीपूर्ण साल, कर्मचारियों को दी यह हिदायत....
x
टेक बाजार में प्रतिस्पर्धा और गूगल क्लाउड की बढ़ती मांग को देखते हुए गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है।

नई दिल्ली। एआई धीरे- धीरे पूरी दुनिया पर कब्जा कर रहा है। बड़ी कंपनियां इनपर निवेश करने के साथ ही, कर्मचारियों की छंटनी भी कर रही है। ऐसे में आगामी वर्ष यानी 2026 में एआई की टेक बाजार में प्रतिस्पर्धा और गूगल क्लाउड की बढ़ती मांग को देखते हुए गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है।

सुंदर पिचाई- आने वाला साल चुनौतीपूर्ण

जानकारी के अनुसार, एक बैठक के दौरान पिचाई ने सभी कर्मचारियों से कहा कि वे सिर्फ कंपनी की ख्याति पर निर्भर नहीं रह सकते है। इस प्रतिस्पर्धी दौर में आगे बढ़ने के लिए काफी मेहनत और नवीनीकरण की जरूरत है। उन्होंने एआई पर किए जा रहे भारी निवेश को अहम बताया। सुंदर पिचाई ने कहा कि एआई प्रतिस्पर्धा के चलते वर्ष 2026 काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान दुनियाभर की कंपनियों द्वारा एआई में किए जा रहे बड़े निवेश और बाजार की प्रतिक्रियाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बता दें कि यह मुद्दा अभी वॉल स्ट्रीट और सिलिकॉन वैली दोनों में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।

एआई बबल फटने की आशंका

पिचाई ने कहा कि एआई में लगातार बढ़ते निवेश और एआई बबल के फटने की संभावनाओं को लेकर बाजार में कई तरह की आशंकाए हैं। ऐसे में यदि एआई बाजार अपेक्षा के अनुसार समझदार नहीं होता है, तो लंबी अवधि में स्थिरता और लाभ सुनिश्चित करने में दिक्कत आएगी। गौरतलब है कि पिचाई ने स्वीकार किया है कि ऐसी चिंताएं स्वाभाविक और व्यापक हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण सवाल है।

Next Story