Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुनेत्रा पवार पहुंची राजभवन, NCP विधायक दल की बैठक शुरू! शाम 5 बजे लेंगी शपथ

Shilpi Narayan
31 Jan 2026 2:29 PM IST
सुनेत्रा पवार पहुंची राजभवन, NCP विधायक दल की बैठक शुरू! शाम 5 बजे लेंगी शपथ
x

मुंबई। महाराष्ट्र में अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है। वहीं आज शाम में 5 बजे सुनेत्रा पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी। हालांकि इससे पहले ही महाराष्ट्र में खासतौर पर मुंबई और बारामती में सियासी हलचल तेज हो चली है। एक तरफ जहां सुनेत्रा शपथ की तैयारी में हैं तो वहीं उनके बेटे पार्थ दादा शरद पवार से मुलाकात कर रहे हैं।

सुनेत्रा पवार भी बैठक में पहुंची

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच शरद पवार ने भी साफ किया है कि एनसीपी के दोनों गुटों का विलय होने वाला था। उन्होंने कहा कि यह अजित पवार की भी इच्छा थी। इसे जरूर पूरा होना चाहिए। शरद ने कहा कि अजित, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों गुटों के विलय के बारे में बातचीत शुरू की थी। हालांकि NCP विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। सुनेत्रा पवार भी इस बैठक में पहुंच चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ राजभवन में शपथ की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

लोक भवन से जारी किया गया कार्यक्रम

लोकभवन राज्यपाल दफ्तर से आधिकारिक जानकारी भी सामने आ चुकी है। इसके अनुसार सुनेत्रा पवार शपथ ग्रहण शाम पांच बजे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी 4 बजे राज्यपाल आचार्य देवव्रत देहरादून से मुंबई लौट रहे हैं। 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। लोक भवन (राजभवन) में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

शरद पवार नहीं होंगे शामिल

शरद पवार अपनी बहू सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी तबीयत और जल्दबाजी में यात्रा से बचने का हवाला दिया है और बताया गया है कि पवार साहब इस समय बारामती में ही मौजूद हैं।

छगन भुजबल ने कहा-मैंने मर्जर की चर्चा नहीं सुनी है

छगन भुजबल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि MLAs की राय और मौजूदा हालात को देखते हुए, ग्रुप लीडर और डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद सुनेत्रा पवार को देने का फैसला किया गया है। चीफ मिनिस्टर पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं शरद पवार के सवाल पर कुछ नहीं कहना चाहता। मैंने मर्जर के बारे में कुछ नहीं सुना है। मैं कुछ नहीं कहना चाहता। मैं छोटा आदमी हूं। अजित पवार NCP नेता मर्जर के मुद्दे पर बात करने से लगातार बच रहे हैं। मैंने मर्जर की चर्चा नहीं सुनी है, मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं। ग्रुप लीडर और डिप्टी चीफ मिनिस्टर पद की नियुक्ति किसी भी दूसरे मुद्दे से ज़्यादा जरूरी है।

Next Story