Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुनेत्रा पवार की आज होगी ताजपोशी! NCP विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा अहम फैसला, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

Shilpi Narayan
31 Jan 2026 1:11 PM IST
सुनेत्रा पवार की आज होगी ताजपोशी! NCP विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा अहम फैसला, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान
x
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र अभी तक अजित पवार की मौत के दुख से उबर नहीं पाया है

मुंबई। अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार आज मुंबई में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी। सुनेत्रा पवार बारामती से मुंबई आ चुकी हैं। आज शाम को 5 बजे वह पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी। NCP के विधायक सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुनेंगे। इसके लिए विधानभवन में NCP के सारे विधायक थोड़ी देर में पहुंचेंगे और मीटिंग में इस निर्णय पर मुहर लगाएंगे। सुनेत्रा पवार अभी महाराष्ट्र के दोनों सदनों यानी विधानसभा और विधान परिषद की सदस्य नहीं हैं।

प्रफुल्ल पटेल एक नेशनल लीडर हैं

अजित पवार की मौत के बाद आज महाराष्ट्र के डिप्टी CM के तौर पर सुनेत्रा पवार के शपथ लेने की खबरों पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि मैं ऐसी खबरें सुन रहा हूं। महाराष्ट्र अभी तक अजित पवार की मौत के दुख से उबर नहीं पाया है। यह उनकी पार्टी का फैसला है। प्रफुल्ल पटेल एक नेशनल लीडर हैं। सुनील तटकरे भी एक नेशनल लीडर हैं। अगर इन नेशनल लीडर्स ने कोई फैसला किया है, तो यह उनकी मर्जी है।

अजित पवार की पार्टी एक इंडिपेंडेंट ग्रुप

सुनेत्रा पवार के डिप्टी CM बनने की खबरों पर NCP-SCP चीफ शरद पवार के बयान पर उन्होंने कहा कि अजित पवार की पार्टी एक इंडिपेंडेंट ग्रुप है। यह उनकी पार्टी के अंदर का फैसला है। बातचीत हुई है, और फैसला लिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि BJP एक ऐसी पार्टी है जो लाशों पर पॉलिटिक्स करती है। जब अजित पवार जिंदा थे, तो उनका एक साथ आना मुमकिन था... लेकिन अब मुझे नहीं पता। मैं सिर्फ BJP केस में हुई घटनाओं पर कमेंट कर रहा हूं।

Next Story