Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुनेत्रा पवार की ताजपोशी! शरद पवार बोले- मुझे जानकारी नहीं... NCP विलय पर किया बड़ा खुलासा

Anjali Tyagi
31 Jan 2026 10:32 AM IST
सुनेत्रा पवार की ताजपोशी! शरद पवार बोले- मुझे जानकारी नहीं... NCP विलय पर किया बड़ा खुलासा
x

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने की उम्मीद है। सुनेत्र पवार आज अपने बेटे पार्थ के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि वह आज महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ले सकती हैं। इस दैरान शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है।

क्या बोले शरद पवार?

बारामती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, शरद पवार ने कहा, हमें शपथ ग्रहण के बारे में नहीं पता। हमें इसके बारे में खबरों से पता चला। मुझे शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या शपथ ग्रहण समारोह में पवार परिवार से कोई शामिल होगा, इस पर उन्होंने कहा कि NCP ने यह फैसला लिया होगा। उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे कुछ लोगों ने पहल की। इन लोगों ने कुछ तय किया होगा।

भतीजे की इच्छा थी दोनों गुटों को एकजुट करना

शरद पवार ने आगे दावा किया, "दोनों गुटों को एकजुट करना उनके दिवंगत भतीजे अजित पवार की इच्छा थी और वे इसके बारे में सोच थे। अब हमें लगता है कि उनकी इच्छा पूरी होनी चाहिए। अजीत पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों गुटों के विलय के बारे में बातचीत शुरू की थी। विलय की तारीख भी तय हो गई थी- यह 12 तारीख (फरवरी) को तय था। दुर्भाग्य से, अजित उससे पहले हमें छोड़कर चले गए।"

Next Story