Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुनिधि चौहान अब कॉन्सर्ट्स नहीं गा पाएंगी बीड़ी जलाइले और शराबी गाने! जानें क्यों हो रहा है विवाद

Shilpi Narayan
24 Jan 2026 1:49 PM IST
सुनिधि चौहान अब कॉन्सर्ट्स नहीं गा पाएंगी बीड़ी जलाइले और शराबी गाने! जानें क्यों हो रहा है विवाद
x
सुनिधि के गोवा कॉन्सर्ट से पहले DCPU ने आयोजकों को प्रिवेंटिव एडवाइजरी जारी कर बच्चों की मौजूदगी में तम्बाकू और शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न बजाने के निर्देश दिए हैं।

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने अपने करियर में कई सारे सुपरहिट गाने गाए हैं। वहीं उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है। वहीं सुनिधि बॉलीवुड में गाने के साथ ही कॉन्सर्ट्स भी करती हैं। उनके कॉन्सर्ट्स में काफी संख्या में उन्हें सुनने वाले फैंस आते हैं। लेकिन इसी बीच सिंगर एक नई मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं।

बच्चों के हित से जोड़ते हुए ये फैसला लिया

दरअसल चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ पंडित राव धारेनवर की शिकायत के बाद गोवा में 25 जनवरी को होने वाले मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सुनिधि के गोवा कॉन्सर्ट से पहले दक्षिण गोवा जिला बाल संरक्षण इकाई (DCPU) ने आयोजकों को प्रिवेंटिव एडवाइजरी जारी कर बच्चों की मौजूदगी में तम्बाकू और शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न बजाने के निर्देश दिए हैं। यह एडवाइजरी 1919 स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम, वर्ना में प्रस्तावित द अल्टीमेट सुनिधि लाइव कॉन्सर्ट के संदर्भ में जारी की गई है। चूंकि कॉन्सर्ट में 5 साल से ऊपर के बच्चों की एंट्री की अनुमति है जिस वजह से प्रशासन ने इसे बच्चों के हित से जोड़ते हुए ये फैसला लिया है।

बीड़ी जलाइले और शराबी गानों पर आपत्ति

एडवाइजरी में विशेष तौर पर सुनिधि चौहान के लोकप्रिय गानों बीड़ी जलाइले और शराबी का जिक्र किया गया है। प्रशासन का कहना है कि इन गानों को तम्बाकू और शराब के उपयोग को महिमामंडित करने वाला माना जाता है जिससे बच्चों और किशोरों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट, 2015 की धारा 3(IV) का हवाला देते हुए कहा कि बच्चों से जुड़े हर फैसले में उनके शारीरिक, मानसिक, नैतिक और भावनात्मक हित को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए।

Next Story