
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'हेरा फेरी 3' को लेकर...
'हेरा फेरी 3' को लेकर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा अपडेट, जानें कब रिलीज होगा टीजर

मुंबई। हेरा फेरी के तीसरे पार्ट 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर आए दिन अपडेट सामने आता है। जैसे ही फिल्म को लेकर कोई अपडेट सामने आता है तो फैंस खुश हो जाते हैं। जहां फिल्म से जुड़ी अपडेट का फैंस को इंतजार रहता है तो वहीं अब हेरा फेरी 3 को लेकर सुनील शेट्टी ने एक बड़ा अपडेट दे दिया है।
टीजर को लेकर दिया बड़ा अपडेट
बता दें कि फिल्म से जुड़ी इस खबर के सामने आते ही फैंस की खुशी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म केसरी वीर के प्रमोशन में जुटे हैं। प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने फिल्म के टीजर को लेकर अपडेट दिया है।
हेरा फेरी 3 का टीजर शूट हुआ
सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का सुनील जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि हेरा फेरी 3 का टीजर शूट हो चुका है। अब उन्होंने बताया है कि ये कब रिलीज होने वाला है।
आईपीएल के दौरान रिलीज होगा टीजर
सुनील शेट्टी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया है कि 'हमने शूटिंग शुरू कर दी है और टीजर भी शूट कर लिया है। वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि टीजर आईपीएल के दौरान रिलीज होगा। हालांकि एक्टर ने कहा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं। क्योंकि हमारी वही पुरानी टीम है और ये फिल्म हमेशा से अलग रही हैं।
प्रियदर्शन कर रहे हैं डायरेक्ट
बता दें कि हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। हेरा फेरी का पहला पार्ट भी प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। हेरा फेरी 3 की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। फैंस अब फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।