
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सुनील शेट्टी ने...
सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू का ऐड! बोले- कभी नहीं करूंगा, सब पर दाग...

मुंबई। अक्सर तंबाकू और शराब के ब्रांडों का ऐड करने वाले कई बॉलीवुड स्टार्स पर बड़ा विवाद खड़ा हो जाता है। पहले भी कई स्टार्स इसमें फंस चुके है। हालांकि ऐसे विज्ञापनों से मोटी रकम मिलती है, लेकिन एक्टर्स को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में सुनील शेट्टी ने हाल ही में 40 करोड़ रुपये के तंबाकू विज्ञापन के ऑफर को ठुकरा कर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पैसे के लिए अपने सिद्धांतों और पारिवारिक मूल्यों से समझौता नहीं करेंगे।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
मुझे तंबाकू के ऐड के लिए 40 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी और मैंने उन्हें देखकर कहा, ‘क्या आपको सच में लगता है कि मैं इसके झांसे में आ जाऊंगा?’ मैं नहीं आऊंगा। शायद मुझे उस पैसे की जरूरत थी, लेकिन नहीं। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिस पर मुझे विश्वास न हो, क्योंकि इससे अहान, अथिया और राहुल, और हम सब पर दाग लग जाएगा। उसके बाद तो कोई मुझसे कॉन्टैक्ट करने की हिम्मत भी नहीं करेगा।
मेरी सेहत ही मेरी सफलता का कारण है
उन्होंने कहा, 'मेरी सेहत ही मेरी सफलता का कारण है। मेरे शरीर ने ही सुनील शेट्टी को फिल्म जगत में मौका दिया है। अगर मैं इसे अपनी पवित्र जगह नहीं मानूंगा, तो मैं खुद के साथ अन्याय करूंगा। मैं अपने बच्चों के लिए क्या विरासत छोड़ जाऊंगा? सिनेमा या बॉक्स ऑफिस के लिहाज से आज शायद मैं उतना सही न रहूं, लेकिन आज भी 17 से 20 साल के युवा मुझे इतना प्यार और सम्मान देते हैं। यह अविश्वसनीय है।




