Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पैपराजी कल्चर पर छिड़े विवाद के बीच सुनीता आहूजा ने दी प्रतिक्रिया! कहा-जया मैम को शायद बुरा लग रहा होगा...

Shilpi Narayan
19 Dec 2025 8:00 PM IST
पैपराजी कल्चर पर छिड़े विवाद के बीच सुनीता आहूजा ने दी प्रतिक्रिया! कहा-जया मैम को शायद बुरा लग रहा होगा...
x

नई दिल्ली। जया बच्चन की पैपराजी कल्चर पर की गई टिप्पणी के बाद पैप्स को लेकर बहस और भी तेज हो गई है। इन दिनों पैपराजी कल्चर को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है। इस मामले में कुछ सेलेब्स ने जया के बयान का समर्थन किया है, तो वहीं कई सेलिब्रिटीज ने जया की प्रतिक्रिया से अलग अपना नजरिया पेश किया है। अब अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी जया बच्चन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दिया है।

जया मैम को शायद बुरा लग रहा होगा

सुनीता ने अपने नए व्लॉग में अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए हैं। इसी दौरान एक प्रशंसक ने सुनीता से पूछा कि वह हमेशा पैपराजी के साथ मस्ती क्यों करती हैं और उन्हें मिठाई भी देती हैं जबकि जया बच्चन अक्सर उनकी आलोचना करती रहती हैं। इस पर जया बच्चन का समर्थन करते हुए सुनीता ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच और विचार होते हैं। जया मैम को शायद बुरा लग रहा होगा। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कह सकती। वो बहुत बड़ी हस्ती हैं। उन्हें शायद अच्छा नहीं लग रहा होगा। इसलिए अगर उन्हें पसंद नहीं है, तो पैपराजी को ऐसा नहीं करना चाहिए।

जया बच्चन ने पैपराजी कल्चर की आलोचना की थी

हालांकि कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने एक बातचीत के दौरान पैपराजी कल्चर की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने पैपराजी पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि ये लोग कौन हैं? क्या इन्हें इस देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है? आप इन्हें मीडिया कहते हैं? पैपराजी के पहनावे और उनके रवैये की आलोचना करते हुए वेटरन एक्ट्रेस ने कहा था कि बाहर ये जो लोग टाइट, गंदे कपड़े पहने हुए और हाथ में मोबाइल फोन लिए हुए हैं। ये लोग किस तरह के हैं? कहां से आते हैं, किस तरह की शिक्षा है, क्या पृष्ठभूमि है? उन्हें लगता है कि सिर्फ मोबाइल होने की वजह से वे आपकी तस्वीर ले सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं।

Next Story