Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुनीता आहूजा ने बताया गोविंदा को-एक्ट्रेसेस संग करते थे फ्लर्टिंग! लेकिन सोनाली बेंद्रे ही बच गई...

Shilpi Narayan
11 Sept 2025 4:13 PM IST
सुनीता आहूजा ने बताया गोविंदा को-एक्ट्रेसेस संग करते थे फ्लर्टिंग! लेकिन सोनाली बेंद्रे ही बच गई...
x



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी वजह से चर्चा में छाए रहते हैं। यहां तक कि पिछले दिनों कपल को लेकर ऐसी अफवाह थी कि वह तलाक लेने वाले हैं। लेकिन गणपति पर दोनों ने साथ आकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। हालांकि सुनिता की बात की जाए तो वह अपने मजाकिया स्वभाव के लिए जानी जाती है। दरअसल, सुनीता ने हाल ही पति के एक ऐसे राज खोल दिए हैं जिसकी अब चर्चा हो रही है।


बता दें कि हाल ही में सुनीता आहूजा कपल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आईं थी। जहां उन्हें कंटेस्टेंट्स के साथ फुल ऑन-मस्ती करते हुए देखा गया। इस शो को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं। वहीं सोनाली के साथ सुनीता के पति गोविंदा ने कई फिल्में की हैं। ऐसे में सोनाली और सुनीता ने भी साथ में काफी समय साथ बिताया है। इसी बीच उन्होंने गोविंदा को-एक्ट्रेसेस संग फ्लर्टिंग का जिक्र किया।


बतातें चले सुनीता ने सोनाली बेंद्रे के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि गोविंदा ने सोनाली ने आग (मूवी) से पहला ब्रेक दिया था। वह अक्सर कहते थे कि जब मैं छोटी थी, तो मैं उन्हें सोनाली की याद दिलाती थी। उन पलों को फिर से जीना, कुछ अनकही सच्चाइयां साझा करना और गोविंदा-स्टाइल के मनोरंजन का जश्न मनाना वाकई खास था।


जो हमेशा से मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है। पति पत्नी और पंगा में शामिल होना पुरानी यादों की गलियों में एक खूबसूरत सैर करने जैसा था, जो पुरानी यादों और हंसी से भरपूर था। गोविंदा और सोनाली बेंद्रे ने दो फिल्मों में साथ काम किया है- जिस देश में गंगा रहता है और आग।


दरअसल, सुनीता आहूजा ने शो में कहा कि हमने खूब हंसी-मजाक किया और अतीत के उन सभी मजेदार पलों को याद किया जो आज भी हमारे दिलों के बहुत करीब हैं। मैंने बताया कि गोविंदा ने भले ही कई लोगों के साथ फ्लर्ट किया हो लेकिन सोनाली ही बच गई। वह एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं जिन पर उन्होंने कभी अपना जादू नहीं चलाया।

Next Story