Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सनी देओल ने दिया फैंस को खास तोहफा, सुनकर हो जाएंगे खुश

Anjali Tyagi
6 Dec 2025 10:30 AM IST
धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सनी देओल ने दिया फैंस को खास तोहफा, सुनकर हो जाएंगे खुश
x

मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में अब सनी देओल और बॉबी देओल सहित पूरा देओल परिवार दिवंगत दिवंगत सुपरस्टार की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी को मनाने की सोच रहा है। इसके लिए देओल फैमिली ने बड़ा फैसला लिया है और फैंस को एक खास तोहफा दिया है।

फैंस को दिया खास तोहफा

जानकारी के मुताबिक सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र की 90वीं जयंती के अवसर पर प्रशंसकों को एक विशेष तोहफा देने का फैसला किया है। वे धर्मेंद्र के खंडाला स्थित फार्महाउस को प्रशंसकों के लिए खोलेंगे ताकि वे उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और उनकी विरासत को याद कर सकें। फार्महाउस में प्रवेश के लिए किसी पूर्व पंजीकरण या पास की आवश्यकता नहीं है; प्रवेश निःशुल्क होगा। यह एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रशंसकों को महान अभिनेता को सम्मान देने और देओल परिवार से मिलने का एक हार्दिक अवसर है। प्रशंसकों की सुविधा के लिए लोनावाला से फार्महाउस तक बसें उपलब्ध होंगी।

प्रशंसकों की भावना को महसूस करते हुए किया गया फैसला

बता दें कि यह निर्णय परिवार ने प्रशंसकों की उस भावना को महसूस करने के बाद लिया, जब वे धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के दौरान अपने पसंदीदा स्टार को अंतिम बार नहीं देख पाने से निराश थे। इस पहल के माध्यम से, देओल परिवार चाहता है कि धर्मेंद्र के प्रशंसक उनकी यादों और विरासत का सम्मान करने के लिए एक साथ आएं।

Next Story