Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का धांसू टीजर रिलीज! जाह्नवी कपूर और वरुण धवन जोड़ी थिएटर में मचाएगी धमाल, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Shilpi Narayan
29 Aug 2025 1:20 PM IST
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का धांसू टीजर रिलीज! जाह्नवी कपूर और वरुण धवन जोड़ी थिएटर में मचाएगी धमाल, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
x



मुंबई। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की आगामी फिल्म की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का धांसू टीजर रिलीज हो चुका है। जहां फैंस काफी लंबे समय से फिल्म से जुड़ी अपडेट का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। हालांकि टीजर देखकर इतना साफ तौर पर लग रहा है कि फिल्म को देखने के बाद हंसी नहीं रुक पाएगी।


बता दें कि टीजर की झलक दिखाई गई है जो निश्चित तौर पर आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी होने वाला है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के Teaser में रणवीर सिंह से लेकर प्रभास तक के नाम का जिक्र किया गया है जहां हर एक डायलॉग शानदार है। वहीं वरुण धवन के सामने रोहित सराफ की चर्चा हो रही है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी टीजर की शुरुआत वरुण धवन से होती है जो कहते हैं, बंटू लग रहा हूं ना मैं बाहुबली।


वहीं वरुण धवन कहते हैं, नहीं नहीं मैं बाहुबली नहीं हूं क्विक इंट्रो दे देता हूं मेरा नाम है सनी संस्कारी। वही एक्टर का एक और डायलॉग होता है कि कौन बिलीव करेगा कि तुलसी नाइट क्लब में मिली थी जिस पर जाह्नवी कपूर कहती है हेलो मैं नाइट क्लब जा चुकी हूं। इस पर सनी संस्कारी कहते हैं, तुलसी जी उसे जागरण कहते हैं माता का नाइट क्लब अलग होता है।


हालांकि फिल्म का टीजर देखने बाद लोग इसे बद्रीनाथ वाइब बता रहे हैं। लोग वरुण धवन के डायलॉग को एंजॉय कर रहे हैं लेकिन इस सबसे हटकर रोहित सराफ की एंट्री और उनके लुक के भी कायल दिख रहे हैं। बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म की लोगों को याद आ गई है। इस बात में कोई शक नहीं है कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी टीजर आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा।



इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। वहीं 2 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर रिलीज होने वाली है जिसके प्रोड्यूसर करन जौहर हैं।

Next Story