
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Delhi-NCR में आवारा...
Delhi-NCR में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! कहा- नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा...

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर आवारा कुत्तों को लेकर आज बड़ा फैसला सुनाया है। जहां सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को सुनवाई करते हुए दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को स्थाई रूप से डॉग शेल्टर्स भेजने का आदेश दिया गया था। इस मामले पर पुनर्विचार याचिका लगाई गई थी। कोर्ट ने आज इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा।
सभी राज्य सरकारों को कर रहे हैं नोटिस जारी
बता दें कि वहीं कोर्ट ने आदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाने को न दिया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने साफ कहा कि हिंसक कुत्तों को नहीं छोड़ा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट कहा कि हमने सुना और हम इस मामले को पूरे देश के लिए बढ़ा रहे हैं। सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर रहे हैं और हाईकोर्ट में लंबित सभी मामलों को यहां स्थानांतरित कर रहे हैं। बता दें कि जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट की पीठ आवारा कुत्तों के मामले पर फैसला सुना रही है।