Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अजित पवार के निधन के बाद सुप्रिया सुले ने जारी किया पहला बयान, आज बारामती बंद

Anjali Tyagi
28 Jan 2026 11:14 AM IST
अजित पवार के निधन के बाद सुप्रिया सुले ने जारी किया पहला बयान, आज बारामती बंद
x

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार का सुबह पुणे के बारामती में एक निजी विमान हादसे में निधन हो गया है। अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन (Learjet 45) मुंबई से बारामती जाते समय सुबह लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। विमान में सवार अजित पवार समेत सभी 5 लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई है।

अजित पवार के निधन पर पवार परिवार का पहला बयान

एनसीपी की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुळे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने स्टेटस में लिखा कि वह भारी दुखी (Devastated) हैं।

बारामती के अस्पताल में ले जाया गया पार्थिव शरीर

पार्थिव शरीर को बारामती के स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है। जहाँ उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम उमड़ेगा। अस्पताल के बाहर उनके समर्थक रोते-बिलखते और शोक व्यक्त करते नजर आ रहे है।

सुप्रिया सुले और अजित पवार का परिवार बारामती के लिए रवाना

NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का परिवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार दिल्ली से बारामती (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हो रहे हैं।

बारामती बंद

जानकारी के मुताबिक उनके निधन के बाद बारामती में शोक की लहर है और आज पूरे बारामती में बंद का आह्वान किया गया है।

Next Story