Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Surkanda Devi: 26 दिनों तक बंद रहेगा सुरकंडा देवी रोपवे, श्रद्धालुओं को चढ़नी होगी इतनी खड़ी चढ़ाई

Anjali Tyagi
21 Aug 2025 7:30 PM IST
Surkanda Devi: 26 दिनों तक बंद रहेगा सुरकंडा देवी रोपवे, श्रद्धालुओं को चढ़नी होगी इतनी खड़ी चढ़ाई
x
वार्षिक चेकिंग के दौरान टॉवर, केबिन की मरम्मत, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कार्य कराए जाएंगे।

टिहरी। वार्षिक रख-रखाव के चलते सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन 23 अगस्त से 26 दिनों तक के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह वार्षिक चेकिंग और निरीक्षण अगले माह 17 सितंबर तक रहेगा। जिसके चलते ही इस अवधि में रोपवे सेवा पूरी तरह बंद रहेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरकंडा देवी के दर्शन के लिए डेढ़ किमी खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ेगी।

रोपवे सेवा के प्रबंधक ने दी जानकारी

बता दें कि यह जानकारी खुद रोपवे सेवा के प्रबंधक सीबी सिंह और समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने दी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त शनिवार से अगले माह 17 सितंबर तक रोपवे का वार्षिक चेकिंग और निरीक्षण किया जाना है। जिसके चलते इस अवधि में रोपवे सेवा पूरी तरह बंद रहेगी। वार्षिक चेकिंग के दौरान टॉवर, केबिन की मरम्मत, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कार्य कराए जाएंगे। लोड कैपेसिटी, विंड प्रेशर सहित कई अन्य पहलुओं पर देश और विदेश के एक्सपर्ट इंजीनियर चेकिंग कर निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।

इस सेवा से मंदिर में श्रद्धालुओं को संख्या में तीन गुना हुई थी वृद्धि

बता दें कि रोपवे सेवा शुरू होने के बाद से सुरकंडा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को संख्या में तीन गुना तक वृद्धि हो गई है। महिलाओं, बुजुर्ग, बच्चों और दिव्यांगजनों के लिए यह सेवा काफी आसान है।

Next Story