
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सुरवीन चावला ने OTT पर...
सुरवीन चावला ने OTT पर बनाई अलग पहचान! अभिनय की दुनिया को बताया जादुई, जानें युवा पीढ़ी से क्या कहा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने ओटीटी पर अलग पहचान बनाई है। यहां तक कि उनका OTT पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के बारे में जिक्र किया जाता है। 41 वर्षीय सुरवीन ने सिनेमा जगत में अपनी बेहतरीन अदाकारी से अलग पहचान बनाई है।
दरअसल, स्टारडम को लेकर हाल ही में सुरवीन चावला ने खुलकर बात की है और करियर में मिले मौकों को किसी चमत्कार से कम नहीं बताया है। अभिनय की दुनिया में स्टारडम मिलने के बाद वह चीजें दूर हो जाती हैं, जो आम जिंदगी में करना आसान था।
वहीं मंडला मर्डर्स, राणा नायडू जैसी बड़ी वेब सीरीज का अहम हिस्सा रहीं सुरवीन चावला स्टारडम और उन्हें मिले मौकों को किसी चमत्कार से कम नहीं मानती हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन किसी चमत्कार से कम नहीं है।
हालांकि उन्होंने इस दौरान कहा कि जब किसी शो या फिल्म की शूटिंग पूरी करती हूं, तो हर बार अहसास होता है कि मैं कहां से कहां तक पहुंची हूं। आभार व्यक्त करती हूं। मेरे लिए अभिनय की यह दुनिया जादुई है।
हालांकि सुरवीन चावला ने आगे कहा कि यकीन नहीं होता है कि इस इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं। कम उम्र में इस इंडस्ट्री में कदम रखा था। हर दिन जब भी सेट पर आती हूं, तो वह पहले दिन जैसा होता है। यह काम विशेषाधिकार वाला है।
हालांकि इस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि एक जिम्मेदारी महसूस होती है, जहां कलाकार बनने का सपना देखने वाले युवा आपको फॉलो करना चाहते हैं। बतौर कलाकार आप में वह पावर होती है कि आप अपने आस-पास की दुनिया को प्रेरित कर सकते हैं। युवाओं की प्रेरणा बन सकते हैं।
अपने कंटेंट के जरिए अपनी और दुनिया की बात कह सकते हैं। कई बार मैंने लोगों को कहते सुना है कि स्टारडम मिलने पर आजादी छिन जाती है या स्टारडम एक कीमत पर मिलती है। मुझसे स्टारडम कुछ भी लेकर नहीं गया, बल्कि काफी कुछ दे गया है।
मंडाला मर्डर्स जैसी बेहतरीन थ्रिलर से ऑडियंस का दिल जीतने वालीं सुरवीना चावला आने वाले समय में कॉमेडी फिल्म प्लान बी में नजर आएंगी।