
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सूर्य कुमार यादव ने...
सूर्य कुमार यादव ने किया बड़ा कारनामा! दुनिया का कोई बल्लेबाज इस रेस में नहीं, रोहित-कोहली भी दूर

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मेगा इवेंट से पहले वो तमाम ज्यादातर बातें मिल गईं, जिनकी जरूरत विश्व कप में है, तो सीरीज से पहले पिछले एक साल में करीब 12 के औसत पर सिमट गए यादव ने फिर से तूफानी तेवर हासिल करते अपनी खराब फॉर्म का सूखा खत्म कर दिया।
सूर्यकुमार ने 63 रन बनाए
इसी कड़ी में तिरुवनंतपुरम में पांचवें मुकाबले में सूर्यकुमार ने बल्ले से फिर से आग उगलते हुए 30 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों से 63 रन बनाए। साथ ही सूर्या ने टी20 इतिहास के करीब 21 सालों में वह कारनामा कर डाला, जो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका। न ही रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली जैसा कोई दिग्ग्ज।
कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया
बता दें कि सूर्यकुमार टी20 इतिहास में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह कारनामा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नाम पर था। टी20 करियर में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने की आती है, तो सूर्यकुमार यादव ने दुनिया के बाकी बल्लेबाजों से सबसे कम गेंद खेलीं, जो अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड में तब्दील हो गया।
गेंद 3000 रन
1822 सूर्यकुमार यादव
1947 मोहम्मद वसीम
2068 जोस बटलर
2077 एरॉन फिंच
2113 डेविड वॉर्नर
2149 रोहित शर्मा
2169 विराट कोहली




