
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सूर्यकुमार यादव बोले-...
सूर्यकुमार यादव बोले- 'मैं निर्दोष हूं', पाकिस्तान की शिकायत पर आज होगा अंतिम फैसला

नई दिल्ली। भारत-पाक मैच में हैंडशेक विवाद ने खूब सुर्खिया बटोरी थी। PCB ने सूर्यकुमार के बर्ताव और बयान को लेकर को लेकर ICC में शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल PCB का कहना था कि भारतीय कप्तान का बयान क्रिकेट के नियमों और खेल भावना के खिलाफ है। इसे एक राजनीतिक संदेश बताया है। इसी मामले में ICC ने सुनवाई की।
क्या बोले थे सूर्यकुमार यादव
बता दें कि 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से ध्वस्त किया था। मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा था कि यह जीत भारतीय सेना की बहादुरी को समर्पित है और उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता जताई थी। उन्होंने कहा, "परफेक्ट मौका है, जब हम यह जीत उन लोगों को समर्पित कर सकें जिन्होंने देश के लिए जान दी। हमारी सेना हमें हमेशा प्रेरित करती है। हम उन्हें मैदान पर जीत के जरिए मुस्कान देना चाहते हैं।"
PCB ने दर्ज की शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बयान को लेकर ICC में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि सूर्यकुमार का बयान क्रिकेट के नियमों और खेल भावना के खिलाफ है। इसे एक राजनीतिक संदेश बताया है।
सूर्यकुमार यादव ने खुद को बताया 'निर्दोष'
जानकारी के मुताबिक, सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव ने खुद को 'निर्दोष' बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया जो नियमों के खिलाफ हो। सुनवाई के दौरान BCCI के CEO हेमांग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर सुमीत मल्लापुरकर भी मौजूद रहे। अब इस मामले में ICC का फैसला आजआएगा।