Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ईशान किशन पर सूर्यकुमार यादव का झूठ आया सामने! वायरल वीडियो पर उठा यह सवाल, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
29 Jan 2026 2:00 PM IST
ईशान किशन पर सूर्यकुमार यादव का झूठ आया सामने! वायरल वीडियो पर उठा यह सवाल, देखें वीडियो
x

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे T20 मुकाबले से ईशान किशन गायब दिखे थे। हालांकि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को खिलाया गया। प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन के बाहर रहने की वजह बताते हुए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें इंजरी है। हालांकि अब फैंस लेकिन भारतीय कप्तान की ये बात तब झूठ लगी, जब ईशान किशन मैच के दौरान मैदान पर दौड़ते और टीममेट को पानी पिलाते नजर आए।


पानी पिलाने का वीडियो वायरल

सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान कहा था कि ईशान किशन को गुवाहाटी में खेले तीसरे T20 के दौरान फील्डिंग करते हुए इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें वाइजैग T20 की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है। लेकिन, जिस मुकाबले से ईशान को चोट का हवाला देकर बाहर किया गया, उसी में मैच के दौरान वो फील्ड पर दौड़ते नजर आए। ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे अपने साथी को ड्रिंक सर्व करने भाग कर आए थे। इंजरी के बावजूद ईशान के दौड़कर फील्ड पर आने और पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो गया।

आकाश चोपड़ा ने उठाया सवाल

आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान कहा था कि जब ईशान किशन को इंजरी के बावजूद भागते देखा तो वो भी उस पर अपना रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए। भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जिस तरह से ईशान ग्राउंड पर दौड़ रहे हैं लगता नहीं कि उन्हें कोई इंजरी है। हो सकता है कि उन्हें बस अपने जूते से प्रॉब्लम हो। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो अगले मैच में खेलते दिखेंगे। कम से कम जो अभी दिख रहा है, उससे ऐसा ही लग रहा ।

ईशान के वीडियो के बाद खड़े हुए सवाल

ईशान किशन के इस वीडियो के सामने आमने के बाद सूर्यकुमार यादव के उन्हें लेकर दिए बयान पर सवाल भी खड़े हो गए। सवाल ये कि क्या सूर्यकुमार यादव ने झूठ बोला? फैंस के जहन में सवाल उठने लगे कि क्या ईशान किशन को इंजरी है भी या नहीं?

Next Story