
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- CM योगी के 'कालनेमि'...
CM योगी के 'कालनेमि' वाले बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पलटवार! जानें क्या कहा...

नई दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ के 'कालनेमि' वाले बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि योगी बताएं कि वो कौन है जो साधु-संत के रूप में धर्म विरोधी कार्य कर रहा है, कौन है जो सनातन विरोधी कार्य कर रहा है। योगी हमें बताएं कि आखिर 'कालनेमि' कौन है। वो किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं, वही जान सकते हैं। वहीं, कल वसंत पंचमी के अवसर पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने संगम में स्नान न करने का फैसला लिया है।
धर्म की आड़ लेकर सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिश
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आज के समय में धर्म की आड़ लेकर सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसे लोगों से समाज को सतर्क रहने की सलाह दी। सीएम ने ऐसे तत्वों को 'कालनेमि' बताते हुए कहा कि ये लोग बाहर से धार्मिक दिखते हैं, लेकिन भीतर से धर्मविरोधी एजेंडे पर काम करते हैं।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सीएम ने एकदम सही कहा है कि धर्म की आड़ में जो अधर्म कर रहे हैं वो 'कालनेमि' से कम नहीं हैं। लेकिन वो उनलोगों का नाम तो हमें बताएं, तभी हम जान पाएंगे, ऐसे कैसे पता चलेगा कि वो किसके लिए बोल रहे हैं।




