
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 17 छात्राओं से यौन...
17 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद की पटियाला हाउस कोर्ट में हुई पेशी, 17 अक्टूबर तक के लिए भेजा जेल

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज में 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, चैतन्यानंद यौन शोषण के आरोप में पुलिस की रिमांड में पिछले पांच दिनों से था। वहीं आज इसकी पुलिस रिमांड खत्म हो चुकी है। आज इसकी पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी की गई थी। जहां चैतन्यानंद को 17 अक्टूबर तक के लिए जेल में भेज दिया गया है। हालांकि इस दौरान पुलिस ने चैतन्यानंद की रिमांड बढ़ाने को नहीं कहा।
दो अलग-अलग मामले दर्ज
बता दें कि आरोपी स्वामी के खिलाफ जालसाजी और फर्जी नंबर प्लेट लगाने के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी स्वामी से पूछताछ कर रही है।वहीं दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च में 17 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने 27 सितंबर की रात आगरा से गिरफ्तार किया।
यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगे हैं
वहीं आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को आगरा होटल से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद चैत्यानंद की पटियाला कोर्ट में पेशी हुई थी। अदालत ने चैत्यानंद को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं। एक कार्ड में उसे संयुक्त राष्ट्र में स्थायी राजदूत और दूसरे में ब्रिक्स संयुक्त आयोग का सदस्य और भारत का विशेष दूत बताया गया है। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। हालांकि इस दौरान चैत्यानंद ने कई बड़े खुलासे भी किए थे।