
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- स्वीडन की हेल्थ...
स्वीडन की हेल्थ मिनिस्टर एलिसाबेट लैन भाषण के दौरान अचानक गिरकर हुई बेहोश, जानें फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

नई दिल्ली। स्वीडन से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेल्थ मिनिस्टर एलिसाबेट लैन स्टेज पर गिर गई। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। घटना इतनी चौंकाने वाली थी कि पूरा हॉल सन्न रह गया। कैमरे पर रिकॉर्ड हुई ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
गवर्नमेंट सिक्योरिटी वाले ने उन्हें उठाया
क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की लीडर एब्बा बुश ने फौरन लैन के पास पहुंचकर उन्हें पलटा जबकि दूसरे अधिकारी और पत्रकार भी मदद के लिए दौड़े। गवर्नमेंट सिक्योरिटी वाले ने उन्हें उठाया। वहीं थोड़ी देर बाद लैन वापस ब्रीफिंग में लौटीं और पत्रकारों को बताया कि उनका ब्लड शुगर अचानक गिर गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि ये कोई आम नहीं था और ब्लड शुगर ड्रॉप होने पर ऐसा हो जाता है।
वो कुछ पल के लिए होश खो बैठीं
ये हादसा तब हुआ जब लैन स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और एब्बा बुश के साथ खड़ी होकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं। एक अधिकारी की बात सुनते हुए अचानक लैन आगे झुक गईं, पारदर्शी लेक्चर्न पर गिर पड़ीं और फर्श पर धड़ाम से गिर गईं। वीडियो में साफ दिखा कि वो कुछ पल के लिए होश खो बैठीं।