Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

T20 WC: बांग्लादेश-पाकिस्तान की नौटंकी पर बरसे सुरेश रैना! नकवी की गीदड़भभकी पर बोले- ICC छोड़ेगा नहीं...

Anjali Tyagi
30 Jan 2026 2:00 PM IST
T20 WC: बांग्लादेश-पाकिस्तान की नौटंकी पर बरसे सुरेश रैना! नकवी की गीदड़भभकी पर बोले- ICC छोड़ेगा नहीं...
x

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप 2026 के बहिष्कार की धमकियों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पर तीखा हमला बोला है। रैना ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत न आना बोर्डों की अपनी गलती है और इसके लिए ICC उन पर सख्त कार्रवाई करेगा।

मोहसिन नकवी को चेतावनी

रैना ने पीसीबी चीफ को सीधा संदेश देते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी "बचकाना" है। उन्होंने याद दिलाया कि आईसीसी के चेयरमैन पहले ही कह चुके हैं कि भारत न आने वाली टीमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बांग्लादेश पर प्रहार

रैना ने बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने के फैसले को उनकी अपनी गलती बताया। उन्होंने कहा कि भारत में सुरक्षा पूरी थी और बांग्लादेश ने यहां न आकर अपना बहुत बड़ा नुकसान किया है क्योंकि उनकी टीम भारतीय परिस्थितियों में काफी मजबूत थी। रैना के अनुसार, भारतीय क्रिकेट का व्यावसायिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत अधिक है। टूर्नामेंट का बहिष्कार करने से संबंधित बोर्डों को न केवल आर्थिक झटका लगेगा, बल्कि वे क्रिकेट की मुख्यधारा से भी दूर हो सकते हैं।

क्या था विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ICC ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। पाकिस्तान भी बांग्लादेश के समर्थन में टूर्नामेंट से हटने की "गीदड़भभकी" दे रहा है, जिस पर रैना ने यह करारा पलटवार किया है।

Next Story