
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- T20 World Cup 2026:...
T20 World Cup 2026: दक्षिण अफ्रीका ने टीम का किया ऐलान! इन विस्फोटक बल्लेबाजों को नहीं मिली जगह, जानें किन्हें किया स्क्वाड में शामिल

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जहां भारत ने पहले ही टीम के ऐलान कर दिया है तो वहीं अब दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। एडन मार्करम कप्तान होंगे, लेकिन रायन रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में 2 विस्फोटक बल्लेबाजों को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज मिस करने वाले कगिसो रबाड़ा ने वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की है।
इन खिलाड़ियों को पहली बार टीम में मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं, जो पहली टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे होंगे। क्वेना मफाका, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे और जेसन स्मिथ पहली बार वर्ल्ड कप में भाग ले रहे होंगे। स्क्वाड में जेसन स्मिथ का नाम चौंकाने वाला है, क्योंकि उन्हें अभी तक केवल 5 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का अनुभव है।
इन टीम को ग्रुप D में रखा गया
वहीं भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और अफगानिस्तान भी अपना-अपना वर्ल्ड कप स्क्वाड घोषित कर चुके हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, कनाडा और यूएई के साथ ग्रुप D में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को कनाडा के साथ मैच से करेगा। टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
एडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, जेसन स्मिथ




